Delhi CM Arvind Kejriwal warned of "exemplary action" in cases of "corruption and irregularities" as pointed out by the CAG in its report, even as Govt sources claimed that the AAP dispensation is contemplating to refer such matters for CBI inquiry. Watch this video for more details.
दिल्ली में बड़ा राशन घोटाला, CAG रिपोर्ट के बाद केजरीवाल सरकार ने CBI को जांच सौंपने की सिफारिश की | आपको बता दें कि घर-घर राशन पहुंचाने की योजना पर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल में जारी जंग के बीच दिल्ली की सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर घोटाले का खुलासा हुआ है। कैग की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से सरकारी राशन की दुकानों तक राशन ले जाने वाले वाहनों के लिए स्कूटर, मोटरसाइकिल, ऑटो व बस तक के नंबर दर्ज हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |